Sunrisers Hyderabad beat Kings XI Punjab by 13 runs. Hyderabad, despite making 132 runs, defeated Punjab by 13 runs. Earlier, Hyderabad had beaten Mumbai Indians in the low scoring match. In this match Punjab had to score just 133 runs to win. Initially, Punjab felt it was a minor score because their first wicket fell in the eighth over. But Sunrisers did a great comeback and piled up Punjab for 119 runs in 19.2 overs. Watch Match Highlight
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की है। आपको बता दें की हैदराबाद ने 132 रन से बनाने के बावजूद पंजाब को 13 रनों से शिकस्त दी। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में पंजाब को जीत के लिए महज 133 रन बनाने थे। शुरुआत में पंजाब को यह स्कोर मामूली लगा क्योंकि उसका पहला विकेट आठवें ओवर में गिरा। लेकिन सनराइजर्स ने शानदार वापसी करते हुए 19.2 ओवर में पंजाब को 119 रन पर ढेर कर दिया।